प्रकृति

 

Convergence of Voices

प्रकृति: अंतर्राष्‍ट्रीय वृत्तचित्र महोत्‍सव
प्रकृति एक प्रतिष्ठित वृत्तचित्र महोत्सव है जिसका आयोजन शैक्षिक संचार संकाय (सीईसी), नई दिल्ली द्वारा वर्ष 1997 से किया जा रहा है। यह भारतीय फिल्म-निर्माताओं के लिए प्रत्‍येक वर्ष अलग-अलग स्थान पर आयोजित एक गैर-प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम रहा है। यह महोत्‍सव हैदराबाद, पुणे, भोपाल, गोवा, पांडिचेरी, जोधपुर, त्रिपुरा, मैसूर, कालीकट, कोलकाता, चंडीगढ़, चेन्नई और मदुरै जैसे कई शहरों में आयोजित किया जा चुका है। महोत्‍सव के दौरान, एक जूरी पैनल द्वारा चयनित वृत्तचित्रों की स्क्रीनिंग की जाती है और उनके निर्देशकों/निर्माताओं/प्रतिनिधियों को वृत्तचित्रों में उठाए गए मुद्दों पर दर्शकों के साथ बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। यह महोत्‍सव पर्यावरण, विकास, मानव अधिकार और स्वच्छ भारत (स्वच्छ भारत अभियान) जैसे मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने और जनता को संवेदनशील बनाने का एक प्रयास है।

प्रकृति वृत्तचित्र महोत्सव ने समता, नैतिकता और पारिस्थितिकी के शैक्षिक पहलुओं पर पदचिह्न बनाने हेतु विस्‍तृत फलक प्रदान करने के लिए अपनी सीमाओं का विस्तार किया है। वर्ष 2018 में, प्रकृति महोत्सव को प्रतिस्पर्धी बनाया गया और इसके व्यापक प्रचार और मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए इसके क्षेत्राधिकार को भारत से परे दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र तक विस्तारित किया गया।

पुरस्कार:
प्रख्‍यात जूरी पैनल प्राप्‍त वृत्तचित्रों की स्‍क्रीनिंग करेगी। इस जूरी द्वारा सभी प्रविष्टियों का अध्ययन और महोत्सव के दौरान स्क्रीनिंग के लिए वृत्तचित्रों का प्रत्‍येक श्रेणी अनुसार चयन किया जाएगा। जूरी द्वारा प्रत्‍येक श्रेणी में एक सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र का चयन भी किया जाएगा, जिसे महोत्‍सव के दौरान नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कारों का विवरण निम्‍नलिखित है:

(i) पर्यावरण श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र रुपये 50,000/- + ट्रॉफी + प्रमाण-पत्र
(ii) विकास श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र रुपये 50,000/- + ट्रॉफी + प्रमाण-पत्र
(iii) मानव अधिकार श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र रुपये 50,000/- + ट्रॉफी + प्रमाण-पत्र
(iv) स्‍वच्‍छ भारत श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र रुपये 50,000/- + ट्रॉफी + प्रमाण-पत्र
(v) संयुक्त विजेताओं की स्थिति में पुरस्कार राशि समान रूप से विभाजित की जाएगी।
(vi) स्क्रीनिंग के लिए चयनित वृत्तचित्रों को केवल स्क्रीनिंग का प्रमाण-पत्र मिलेगा।



Storytelling Begins...
ENVIRONMENT
 
Click for Previous Year2022Click for Next Year
 
Every Drop Counts
Bio-Toilets - Sustainable Solution for Sanitation
Globetrotters of Kakkerebellu
Education on the Boat - A New Hope for Tomorrow
Sundarban - Proverbial Devil and the Deep Sea
The First Flight